भक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा बसंत पंचमी समारोह
जौनपुर: नगर की अग्रणी समाज सेवी संस्था जेसीआई चेतना ने बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर नगर के एक होटल सभागार में भव्य बसंतोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया गया और भक्ति गीतों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्सव को खास बनाया गया।
जेसीआई चेतना द्वारा आयोजित यह बसंत उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि सांस्कृतिक एकता और सदस्यों के बीच मजबूत बंधन को भी दर्शाता था। इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और शांति का संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
संस्था की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पदाधिकारियों और सदस्यों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माला और पुष्प अर्पित कर विश्व शांति की कामना की। अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों को टीका और चंदन लगाकर स्वागत किया.
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “मां सरस्वती को पीला रंग प्रिय है, इसलिए आज हम सभी ने पीले वस्त्र धारण किए हैं और पीले फूल, माला व प्रसाद चढ़ा कर वाग्देवी माता सरस्वती को प्रसन्न कर उनसे पूरे विश्व में शांति और सद्भावना के लिए प्रार्थना की गई है ।”
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ. संस्था की फाउंडर अध्यक्ष मेघना रस्तोगी, और कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र कौर डिंपी (नानक पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर) और मोनी सेठ ने मां सरस्वती की आराधना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सदस्यों ने मां सरस्वती की अभ्यर्थना की और महिमा गाई। सदस्यों नें अपने सुमधुर कंठ से भक्ति गीत प्रस्तुत किए.

कार्यक्रम में मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के विजेताओं को शहर के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान विमल सेठ छगनलाल ज्वैलर्स द्वारा प्रस्तुत किया गया. श्रीमती इंद्रा जयसवाल और श्रीमती ममता कश्यप को प्रतिष्ठापरक पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने में पूर्व अध्यक्ष श्रीमती नीतू गुप्ता, चारू शर्मा, कल्पना केसरवानी, अभिलाषा श्रीवास्तव, सोनी जायसवाल, निवर्तमान अध्यक्ष मीरा अग्रहरि, इंद्रा जायसवाल, संचिता बैंकर, ममता गुप्ता, ममता कश्यप, चंदा वरनवाल, मीना गुप्ता, सुधा बैंकर, मंजू जायसवाल, ज्ञानेश्वरी गुप्ता, अनीता सेठ, रिंकी जायसवाल, मीनू बरनवाल, मोनी सेठ, रोशनी केसरवानी, अनीता गुप्ता, प्रीति श्रीवास्तव, अंजना सिंह, सुधा श्रीवास्तव, चारु टंडन, पुष्पा, प्रियंका, मधुलिका अस्थाना, शिल्पी जायसवाल, और शारदा गुप्ता का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में जेसीआई चेतना की सचिव डॉ. मधुलिका अस्थाना ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन से संस्था के सदस्यों के बीच एकता और सद्भावना बढ़ती है।

Author: fastblitz24



