Fastblitz 24

प्राथमिक विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण, जिलाधिकारी ने बच्चों को किया प्रेरित

सिकराराजौनपुर जिले के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए जिलाधिकारी ने उन्हें मिठाइयां और बिस्कुट भी बांटे।

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों में अपार संभावनाएं होती हैं। उन्हें सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही बच्चों को सशक्त बना सकती है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे बच्चों के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विद्यालय में डिस्कवरी लैब भी बनाई गई है, जिससे बच्चों को विज्ञान के बारे में सीखने का मौका मिलेगा।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र और ग्रामीण जनता बड़ी संख्या में उपस्थित थी।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज