बच्चों में रचनात्मक क्षमता का विकास करने के लिए शनिवार को विकास खंड मछलीशहर के बंधवा बाजार स्थित आक्सफोर्ड टाउन इंग्लिश मीडियम स्कूल में राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पहली से दसवीं तक के छात्रों ने भाग लिया। बच्चों ने मनमोहक राखियां बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर रक्षाबंधन का महत्व बताते हुए प्रधानाचार्य अजय सिंह ने कहा कि यह त्योहार भाई -बहन के स्नेह का प्रतीक है और इससे भाई बहन के पवित्र रिश्ते मजबूत होते हैं।इस प्रतियोगिता में सभी कक्षाओं के कक्षाध्यापक को नोडल शिक्षक बनाया गया था। प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय बच्चों को चिन्हित किया गया है जिन्हें विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

Author: fastblitz24



