Fastblitz 24

जनपद जौनपुर में “परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024” सफलतापूर्वक संपन्न

भारत सरकार द्वारा आयोजित परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 का आयोजन आज पूरे जनपद में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें कुल 125 विद्यालयों को सर्वे का केंद्र बनाया गया था तथा 133 ग्रेड की परीक्षा संपन्न कराई गई जिसमें ग्रेड 3 के 42 केंद्र, ग्रेड 6 के 39 केंद्र तथा ग्रेड 9 के 52 केंद्र बनाए गए थे l

 

फील्ड इन्वेस्टिगेटर का कार्य डायट के प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया l सर्वेक्षण में डीएलसी उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर डॉ. विनोद कुमार शर्मा तथा एस सी ई आर टी ऑब्जर्वर आनन्दकर पाण्डेय द्वारा केन्द्रों का सघन निरीक्षण किया गया l ए डी एल सी प्रवक्ता डायट धर्मेन्द्र कुमार शर्मा तथा वरुण कुमार को बनाया गया था l जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल तथा डायट के समस्त प्रवक्ता द्वारा सर्वेक्षण में अतुलनीय सहयोग प्रदान किया गया l

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज