Fastblitz 24

दबंगों ने ढहाई चारदीवारी, लाखों का नुकसान

मुंगराबादशाहपुरथाना क्षेत्र के गरियांव बाजार में कल रात दबंगों ने एक घर की चारदीवारी ढहा दी, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिना किसी कार्यवाही के वापस लौट आई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से टेलीफोन वार्ता कर कार्रवाई की मांग की है।

गरियांव बुढंसापुर निवासी विजय जायसवाल ने बताया कि वह रोजी-रोटी के सिलसिले में गुजरात में रहते हैं। गरियांव बाजार में उन्होंने तीन माह पूर्व कुछ जमीन खरीदी थी। एक सप्ताह पूर्व उन्होंने उस जमीन पर चारों तरफ बाउंड्री वॉल कराई थी और दरवाजा लगा दिया था। आरोप है कि गांव का ही एक दबंग व्यक्ति उनसे दो लाख रुपए रंगदारी मांगने लगा। उन्होंने देने से मना कर दिया तो गुरुवार की रात दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी बाउंड्री वॉल को गिरा दिया और सब कुछ तहस-नहस कर दिया।

विजय जायसवाल ने बताया कि वह रात में ही भागकर मौके पर पहुंचे तो देखा कि पूरी चारदीवारी गिरा दी गई थी। एस्बेस्टर सीट को भी तहस-नहस कर दिया गया था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और वापस लौट आई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में आते ही मौके पर पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जरूर की जाएगी। जिन लोगों ने भी ऐसा किया है, उन्हें किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love