Fastblitz 24

लखनऊ में नदवा कॉलेज के पास डिवाइडर पर सो रहे 4 मजदूरों को सूमो ने रौंदा, 2 की मौत, 2 की हालत नाजुक

लखनऊ: हसनगंज नदवा कॉलेज रोड पर मंगलवार देर रात तेज रफ्तार सूमो ने डिवाइडर पर सो रहे चार मजदूरों को रौंद दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद ड्राइवर सूमो छोड़ कर भाग गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हादसे में मरे लोगों की पहचान की जा रही है। अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।

इंस्पेक्टर हसनगंज के मुताबिक मंगलवार रात करीब 12.30 बजे हनुमान सेतु की तरफ से आ रही सूमो अनियंत्रित होने के बाद डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे के वक्त डिवाइडर पर कई मजदूर सो रहे थे। जिन्हें रौंदते हुए कार एक पेड़ से टकरा कर रूक गई। हादसे के बाद सूमो छोड़ कर ड्राइवर भाग निकला। राहगीरों ने तड़प रहे घायलों को देख पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। जिसके बाद घायलों को केजीएमयू ले जाया गया। इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई। वहीं, दो की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस खोजबीन में जुटी है।

इंस्पेक्टर के मुताबिक गाड़ी कर रफ्तार काफी अधिक थी। सो रहे लोगों को रौंदने के बाद भी बेकाबू सूमो काफी दूर तक गई। फिर बिजली के पोल से टकरा कर रुकी। उन्होंने बताया कि आरोपित ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया है। जिसकी तलाश के लिए सीसी फुटेज पुलिस खंगाल रही है। हादसे में मारे जाने वालों की पहचान करने का प्रयास जारी है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज