Fastblitz 24

गौ-तस्कर और शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, अवैध हथियार और चोरी की बाइक बरामद

जौनपुर: थाना खेतासराय पुलिस टीम ने एक गौ-तस्कर, शातिर वाहन चोर और हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, खेतासराय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंतरजनपदीय गौ-तस्कर/वाहन चोर मो. मसरूर पुत्र मो. महफूज निवासी लखमापुर थाना खेतासराय जौनपुर को दिनांक 04.03.2025 को रात्रि में गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी तमंचा, कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना खेतासराय में मुकदमा संख्या सबंध धाराओं के तहत  मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्रतापगढ़ जिले में भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी मो. मसरूर के खिलाफ जौनपुर और प्रदेश के अन्य जिलों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज