Fastblitz 24

महाकुंभ से जौनपुर पहुंचा गंगाजल: 5 हजार लीटर पवित्र जल 14 थानों में वितरित, सपा के गढ़ में भी होगा जल का छिड़काव

जौनपुरप्रयागराज महाकुंभ से लाए गए 5 हजार लीटर पवित्र गंगाजल का वितरण शुरू हो गया है। अग्निशमन अधिकारी नागेन्द्र प्रसाद द्विवेदी ने जिले के 14 थानों में गंगाजल का वितरण किया है।

वितरण में मुंगराबादशाहपुर, सुजानगंज, महराजगंज, तेजीबाजार बदलापुर, सिंगरामऊ, खुटहन, सरपतहा, शाहगंज, खेतासराय, सरायख्वाजा, बक्शा, सिकरारा और कोतवाली नगर शामिल हैं। सभी थाना प्रभारियों और स्टाफ ने गंगाजल को सहर्ष स्वीकार किया।

यह गंगाजल उन श्रद्धालुओं के लिए है जो महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए। जल्द ही दो और टैंकर गंगाजल की आवक होने की संभावना है। इस गंगाजल को शेष थानों, पुलिस लाइन और फायर स्टेशन चौकिया जौनपुर में भी वितरित किया जाएगा।

मल्हनी क्षेत्र के सपा विधायक लकी यादव के क्षेत्र में महाकुंभ से लाए गए पवित्र गंगाजल से लोगों को स्नान कराया जाएगा। मुंगराबादशाहपुर के सपा विधायक पंकज पटेल और मछलीशहर क्षेत्र की सपा विधायक रागिनी सोनकर के क्षेत्रों में भी गंगाजल का वितरण किया जा रहा है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज