Fastblitz 24

दौड़ में ककोहिया की सृष्टि व आयुषी और अलीगंज के लकी कुमार व रामा ने मारी बाजी: खानापट्टी के जलपरी मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में दिखी प्रतिभाएं

जौनपुर : ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से बुधवार को क्षेत्र के खानापट्टी गांव के जलपरी मैदान पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ में क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सौ मीटर दौड़ में बसंत विद्यापीठ ककोहिया की सृष्टि और दो सौ मीटर दौड़ में आयुषी प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि सिकंदरा की पूजा यादव और सादात बिंदुली की राधिका दूसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह बालक वर्ग में सौ मीटर दौड़ में कंपोजिट स्कूल अलीगंज के लकी कुमार और दो सौ मीटर दौड़ में रामा ने बाजी मारी, जबकि सिकंदरा के अंबुज शर्मा और लखौआ के आर्यन यादव को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। लंबी कूद में लखौआ के आर्यन ने बाजी मारी तथा गोला फेंक में यूपीएस बढ़ौली के सत्यम गौतम प्रथम स्थान पर और बांकी के शिवकांत दूसरे स्थान पर रहे।

खो-खो बालिका वर्ग में ककोहिया की टीम प्रथम और भुईला की टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि बालक वर्ग में बढ़ौली अहीरान प्रथम और अलीगंज की टीम को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। कबड्डी में बालक वर्ग में डीहजहनिया और बालिका वर्ग में सिकंदरा की टीम विजयी रही।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह और उनके प्रतिनिधि धीरू सिंह ने सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर शुभारंभ कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान प्रतिनिधि सुशील सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जूनियर संघ के सुशील उपाध्याय, मयेंद्र सिंह, संतोष सिंह, अभिषेक यादव, आलोक यादव, बीडीसी रजनीश सिंह, जितेंद्र सिंह सचिव प्रदीप शंकर श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव, बीईओ अजीत कुमार सिंह, नोडल व दिव्यांग जन अधिकारी दिव्या शुक्ला, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रवि प्रकाश यादव, विनय सिंह जिला कृषि अधिकारी को माल्यार्पण व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत का मनोहारी प्रस्तुतीकरण किया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि ने प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। खेल व व्यायाम शिक्षक विनय सिंह, रामचंद्र यादव, प्रदीप कुमार, सरिता विश्वकर्मा, प्रियंका यादव, टीएन यादव, प्रताप यादव, शुभेंद्र सिंह, विमल यादव और सेवानिवृत्त शिक्षक राष्ट्रपति पदक से सम्मानित लल्लन उपाध्याय आदि सक्रिय रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सुनील सिंह ने किया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love