Fastblitz 24

जिलाधिकारी ने गोमती नदी में सिल्ट सफाई का किया औचक निरीक्षण, मानसून से पहले कार्य पूरा करने का निर्देश

जौनपुर: गोमती नदी को स्वच्छ और अविरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, जिलाधिकारी ने आज नदी में चल रहे सिल्ट सफाई कार्य का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 21 जून को माननीय नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा द्वारा नई पोकलैंड मशीन से सफाई कार्य के शुभारंभ के ठीक बाद किया गया। जिलाधिकारी ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद जौनपुर को मानसून आने से पहले कार्य को हर हाल में पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने गोमती नदी के किनारे जमा सिल्ट और गंदगी को हटाने के कार्य का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर, पवन कुमार को निर्देशित किया कि सिल्ट सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए, क्योंकि वर्षा से पूर्व यह कार्य अवश्य पूर्ण हो जाना चाहिए ताकि नदी में जल भराव की समस्या न हो और बहाव सुचारु रहे। इसके अतिरिक्त, गोमती घाट के किनारे हुए सौंदर्यीकरण के दौरान मलबे का सही से निस्तारण न किए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यदाई संस्था के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने टीम लगाकर सिल्ट सफाई के कार्य में सहयोग करने के भी निर्देश दिए, ताकि नदी का सौंदर्य और पवित्रता दोनों बनी रहे।

पूरा पढ़िए… ????

                 जिलाधिकारी ने इस अवसर पर गोमती नदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह नदी जौनपुर के लोगों के लिए आस्था का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। विभिन्न त्योहारों और विशेष अवसरों पर लोग यहां पूजन-अर्चन करते हैं, और नदी की स्वच्छता सीधे तौर पर उनकी धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हुई है। इसी के दृष्टिगत सिल्ट सफाई का कार्य अत्यंत आवश्यक है और इसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि लोग बिना किसी बाधा के अपनी धार्मिक गतिविधियों को संपन्न कर सकें। इस अवसर पर ईओ नगर पालिका, स्टाफ, सफाई कर्मचारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने जिलाधिकारी को कार्य की प्रगति से अवगत कराया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love