Fastblitz 24

तेज रफ्तार बाइक ने महिला को रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत

जौनपुरपवारा थाना क्षेत्र के उचौरा गांव के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने पैदल जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक महिला की पहचान मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी फोटो देवी (उम्र लगभग 26 वर्ष) पत्नी अजय यादव के रूप में हुई है।यह हादसा तब हुआ जब फोटो देवी पैदल कहीं जा रही थीं और विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।हादसे के तुरंत बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और घायल महिला के परिवार के लोग भी पहुंच गए। आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही इस दुखद घटना की खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज