Fastblitz 24

“यह जंग जारी है…”: बदलापुर में गूंजे शहीद-ए-आजम भगत सिंह के विचार, युवाओं को दिखाया क्रांति का मार्ग

जौनपुर : बदलापुर स्थित सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज का प्रांगण रविवार को “इंकलाब जिंदाबाद” के नारों से जीवंत हो उठा। अवसर था महान क्रांतिकारी और युवाओं के प्रेरणास्रोत शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 118वीं जयंती का, जिसे ‘काकोरी-एक्शन शताब्दी वर्ष आयोजन समिति’ ने एक भव्य समारोह के रूप में आयोजित किया। इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने भगत सिंह के गैर-समझौतावादी विचारों को याद करते हुए देश के मौजूदा हालात पर चिंता जताई और उनके सपनों का भारत बनाने के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया।

समारोह का शुभारंभ कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री पारसनाथ सिंह द्वारा भगत सिंह व अन्य महापुरुषों के चित्रों और कथनों से सजी एक प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री राजन सिंह और संचालन कर रहे श्री मिथिलेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उड़ीसा से आए प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री अशोक मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 78 वर्षों बाद भी भगत सिंह के सपनों का भारत अधूरा है। उन्होंने भगत सिंह के अंतिम पत्र का जिक्र करते हुए कहा, “भगत सिंह ने कहा था कि यह जंग तब तक जारी रहेगी, जब तक हर तरह की लूट-खसोट का अंत नहीं हो जाता।” उन्होंने युवाओं से हर अन्याय के खिलाफ संगठित जन आंदोलन चलाने की अपील की।

पुरा पढिए 👇

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बिहार के बक्सर के पूर्व जिला जज श्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने भगत सिंह को आज के युवाओं के लिए सबसे बड़ा प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं और उन्हें समाज के हर कोने तक पहुंचाना आवश्यक है। उन्होंने “मेरा रंग दे बसंती चोला” गीत गाकर अपने वक्तव्य को समाप्त किया, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। कार्यक्रम को प्रो. ब्रजेश सिंह कटियार, अधिवक्ता राजवेन्द्र सिंह और सचिन जैन समेत कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया और भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।इस वैचारिक मंथन के साथ ही कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण परिणाम भी सामने आया। भविष्य में ऐसे आयोजनों को गति देने और क्रांतिकारियों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। इस समारोह के अंत में निम्नलिखित प्रमुख निर्णय लिए गए और “काकोरी-एक्शन शताब्दी वर्ष आयोजन समिति, जौनपुर” की 35 सदस्यीय जिला इकाई की घोषणा की गई:।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज