उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शादीशुदा महिलाओं के कुंआरी कन्या बनने का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये महिलाएं भी एक-दो की संख्या में नहीं, बल्कि पूरी 69 हैं। दरअसल, यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन मांगे गए थे। जब जांच हुई तो पता चला कि ऐसी 69 महिलाओं ने सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदन किया है, जो पहले से शादीशुदा हैं। ये पूरा खेल उस एक लाख रुपये के लालच में किया गया, जो कैश और सामान के तौर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत, यूपी सरकार की तरफ से दुल्हन को मिलता है।

इन शादीशुदा महिलाओं ने अपने लालच के लिए सरकारी सिस्टम को ही निशाना बना दिया। दरअसल, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए जिले की 593 युवतियों ने आवेदन किया था। लेकिन, विभाग की तरफ से की गई जांच में पोल खुली तो 6 ब्लॉक की 69 महिलाएं शादीशुदा मिलीं। अब इनके आवेदन रद्द करते हुए मामले की जांच की जा रही है।


Author: fastblitz24


