जौनपुर। मछलीशहर तहसील न्यायालय परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने मजिस्ट्रेट न्यायालय में पहुंचकर जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी। अधिवक्ताओं का आरोप है कि मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायालय में एक निजी व्यक्ति को रखकर अवैध वसूली कराई जा रही है। इससे न्यायालय आने वाले आम लोगों और अधिवक्ताओं को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में मजिस्ट्रेट के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान न्यायिक कार्य ठप रहा। अधिवक्ताओं का कहना था कि न्यायालय जैसी संवेदनशील जगह पर निजी व्यक्ति को रखकर काम कराना नियमों का खुला उल्लंघन है। जब अधिवक्ता अपनी शिकायत लेकर मजिस्ट्रेट के सामने पहुंचे तो उन्होंने नारेबाजी कर रहे वकीलों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। अधिवक्ताओं ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपित प्राइवेट कर्मचारी को हटाया नहीं गया और मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल मामले को लेकर न्यायालय परिसर में दिनभर चर्चा बनी रही।


Author: fastblitz24



