जौनपुर। जिले में यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहे और तिराहे पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए प्रवर्तन की कार्यवाही में 427 वाहनों का चालान व 13 वाहन को सीज किया गया। पुलिस ने नगर के नईगंज में स्थ्ति सभी प्राईवेट हॉस्पिटलों के पास वाहन को गलत ढंग से पार्क करने वाले लोगों को चालान की चेतावनी दी है।

शुक्रवार को जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यातायात प्रभारी सुशील कुमार मिश्र व उनकी टीम ने पॉलिटेक्निक चौराहे से नईगंज तक लोगों को यातायात के बारे में जागरूक किया। उन्होंने चौराहे से नईगंज तक पड़ने वाले सभी प्राइवेट हॉस्पिटल व नर्सिंग होम में से कुछ के पार्किंग की व्यवस्था नहीं बताई है और कुछ के पास पार्किंग होने के बाद भी उसका प्रयोग सही न करने की बात बातई है। यातायात पुलिस ने कहा कि अस्पतालों में आने वाले वाहन रोड पर खड़े होते हैं, जिससे सड़क पर आवागमन बाधित होता है। पुलिस ने उनके खिलाफ अभियान चलाते हुए उन लोगों को चेतावनी दी है।


कार्यवाही में 427 वाहनों का चालान व 13 वाहन सीज
पुलिस की टीम ने 20 वाहनों को पुलिस लाइन यातायात कार्यालय लाकर उनके विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की साथ ही यातायात माह नवम्बर 2025 के दौरान शहर के प्रमुख चौराहे तिराहे पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण न बनने की हिदायत दी है। यातायात प्रभारी ने जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए हटवाया गया और न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की। लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया। हेलमेट व सिटबेल्ट लगा करके वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी ना बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाना व वाहनों के शिशों में काली फिल्म न लगानें तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही काली फिल्म लगाये वाहनों से काली फिल्म उतरवाया। इस प्रवर्तन की कार्यवाही में 427 वाहनों का चालान व 13 वाहन को सीज किया गया ।
Author: fastblitz24



