Fastblitz 24

उद्यान विभाग द्वारा लगाया जायेगा सब्जी बीज का मेला

 

जौनपुर. जिला उद्यान अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद में 170 हे0 शंकर शाक भाजी सब्जी के लक्ष्य प्राप्त है। इसी क्रम में कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी परिसर में 10 नवम्बर 2025 को सब्जी बीज वितरण हेतु मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निदेशालय स्तर से इम्पैनल्ड कुल 19 निर्माता कम्पनियों के प्रतिभाग करने की सम्भावना है। जनपद में 170 हे0 क्षेत्रफल में शाकभाजी का विस्तार किया जाना है, जिन किसानों ने सब्जी की खेती के लिए पंजीकरण कराया है। वह आयोजित मेले में सब्जी बीज प्राप्त कर सकते है अथवा अपनी डिमांड दे सकते है। साथ ही नये किसान भी मेले में विभागीय वेबसाइट http://dbt.uphorticulture.in  पर पंजीकरण करा सकते है। सब्जी लगाने के लिए 0.20 से अधिकतम 2.00 हे0 क्षेत्रफल तक के लिए पंजीकरण कराकर बीज प्राप्त कर सकते है। इच्छुक किसान टमाटर, शिमला मिर्च, मसाला मिर्च, पत्तागोभी, ब्रोकली, खीरा, भींडी, लौकी, करेला, नेनुआ, बैगन, तरबूज, चप्पन कद्दू आदि सब्जी का बीज निःशुल्क प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love