Fastblitz 24

अमेरिका को सस्ते विदेशी नौकरों की जरूरत नहीं, जेडी वेंस

 

अमेरिका. H-1B वीजा को लेकर चल रहे विवाद के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने विदेशी कामगारों के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। वेंस ने विदेशी कर्मचारियों को सस्ते नौकर कहकर संबोधित किया और कहा कि हमें उनकी जरूरत नहीं है। सीन हैनिटी के साथ बातचीत में वेंस ने कहा कि डेमोक्रेट मॉडल कम वेतन वाले प्रवासियों को ज्यादा आयात करने का है, जिससे रोजगार, वेतन और समृद्धि को नुकसान पहुंचता है। वेंस ने कहा कि चुनाव कम वेतन वाले प्रवासियों और तकनीक से मजबूत अमेरिकी नागरिकों के बीच है। उन्होंने कहा कि ट्रंप का मॉडल दूसरा है जो अमेरिका के लिए समृद्धि का मार्ग खोलेगा। वेंस का बयान अमेरिकी राष्ट्रपति के कुछ दिन पहले दिए उस बयान से अलग है, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका को कुछ खास प्रतिभाओं की कमी है। ट्रंप ने जॉर्जिया के बैटरी प्लांट का उदाहरण दिया, जिस पर ट्रंप ने छापा मारा था। ट्रंप ने कहा था, ‘उन्होंने छापे इसलिए मारे क्योंकि वे अवैध प्रवासियों को बाहर निकालना चाहते थे। उनके पास दक्षिण कोरिया के लोग थे जिन्होंने जिंदगी भर बैटरी बनाई है। आप जानते हैं, बैटरी बनाना बहुत जटिल काम है। यह आसान काम नहीं है और बहुत खतरनाक भी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love