जौनपुर। जिले की थाना शाहगंज पुलिस ने नाजायज़ नशीले पाउडर के साथ तीन शातिर लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने गुरूवार को चेकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर समीम पुत्र स्व नन्नू अली निवासी गलीमतनगर शाहपुर मन्झरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद के पास से बरामद 90 ग्राम नशीला पाउडर व मुस्तकीम पुत्र स्व यामिन निवासी पुट्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर के पास से बरामद 85 ग्राम नशीला पाउडर और सलमान पुत्र सराफत निवासी पुट्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज जनपद मुजफ्फरनगर के पास से बरामद 60 ग्राम नशीले पाउडर के साथ रोडवेज रेलवे क्रॉसिंग के पास से भोर में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस एक्ट का पंजीकृत कर कार्यवाही में जुट गई है।

Author: fastblitz24


