जौनपुर। जलालपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर खुद को दबंग साबित करते हुए कई युवकों के साथ धारदार हथियार और लोहे की राॅड, लाठी डंडे लेकर खुलेआम बाइक चलाते हुए घुमते युवक की विडियों वायरल होने के बाद पुलिस ने एक मुख्य आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक की बाइक को सीज करते हुए चालान न्यायलय कर दिया है। शुक्रवार के दिन जलालपुर क्षेत्र के वन पूर्वा में खुद को दबंग साबित करते हुए कई दबंग युवकों की धारदार हथियार और लोहे की राॅड, लाठी डंडे लेकर खुलेआम बाइक से घुमने की विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

ये युवक करीब 8 से 9 की संख्या में दबंग किस्म के युवक मुंह में गमझा बांधकर दिन भर अपनी बाइक से क्षेत्र भर में घुमते हुए अशांति फैलाते रहते थें। दबंग युवक अपनी तरह तरह की विडियों भी सोशल मीडिया पर डालकर माफिया बनने का प्रयास कर रहें थें। इस वायरल वीडियो में एक मुख्य आरोपी युवक की पहचान शैलेश यादव पुत्र सरेख यादव के रूप में हुई थी। बाकि अन्य लोगों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। इस मामले में शुक्रवार को ही थाने के एसआई अनिल कुमार तिवारी और उनकी पुलिस टीम ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुख्य आरोपी दबंग युवक शैलेष यादव को हिरासत में लेकर वाहन को सीज कर चालान न्यायलय के लिए रवाना कर दिया है।


Author: fastblitz24



