जौनपुर। जिले के गौराबादशाहपुर कस्बे में किराना जनरल स्टोर की दुकान में अचानक रविवार की सुबह संदिग्ध हालत में आग लगने से सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ये भीड़ दुकानदार और दुकान को बचाने वालों की लगी हुई थी। मालूम हो कि कस्बे के रहने वाले लेखु जायसवाल की कस्बे में किराना की दुकान है अचानक घर से धुंआ उठने लगा जब तक लोग आग पर काबू पाते तब आग ने भीषण रूप ले लिया फैली काफी ज्यादा भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची फायर विकेट की गाड़ी आग बुझाने के प्रयास में लग गई। आग लगने की जानकारी होते ही स्थानीय थाने के पुलिस के जवान वहां पर पहुंचें और आग को काबू में करने का प्रयास करने लगें। इस आग लगने की घटना से दुकानदार का भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा हे।

Author: fastblitz24



