जौनपुर। जिले के खेतासराय गुरैनी निवासी 60 वर्षीय वृद्ध महिला की हालत बिगड़ने पर नगर के एक प्राईवेट अस्पताल से उन्हें प्रदेश के जिला लखनऊ के पीजीआई में इलाज के लिए के लिए रेफर कर दिया गया है। वहां पहुंचने के बाद पता चला कि अस्पताल में बेड नहीं है, जिसके कारण 60 वर्षीय वृद्ध महिला को पीजीआई में अब तक एडमिट नहीं किया गया है। पूरा मामला ये है कि सोमवार को गुरैनी की रहने वाली 60 साल की वृद्ध महिला खालीदा को खेतासराय क्षेत्र से लेकर नगर के नईगंज में स्थित एक प्राईवेट अस्पताल शिवाय न्यूरों में परिजनों ने एडमिट करवाया था। कुछ देर बाद मरीज की हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें ने लखनऊ के पीजीआई ले गयें, जहां पर बेड की कमी बताते हुए वृद्ध महिला को एडमिट नहीं किया गया। दूसरे दिन मंगलवार को भी मरीज वृद्ध महिला खालीदा का पीजीआई के बाहर बेड के लिए इधर उधर भटकता रहा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही यह बात लोगों को पता चली तो उन्होंने अपने टिविट्टर एक्स के माध्यम से यूपी के उपमुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं से वृद्ध महिला का इलाज करवाने की मांग की है।


Author: fastblitz24



