Fastblitz 24

एक दिन पहले युवक ने की पड़ोस की महिला से मारपीट, दूसरे दिन सुबह मिली लाश

 

जौनपुर। मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के काजीहद गांव में बुधवार की सुबह घर से एक किलोमीटर की दूरी पर खेत में बबूल के पेड़ पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप तब मच गया जब सुबह शौच करने के लिए कुछ लोग पहुंचे तो बबूल के पेड़ पर लटकती लाश देखने के बाद उन्होंने लाश मिलने की बात गांव में जाकर बताया, जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गएं। मृतक युवक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के काजीहद गांव निवासी 28 साल के सोनू पाल पुत्र पंधारी पाल के रूप में हुई है। युवक की लाश मिलने के बाद परिजन भी वहां पहुंच गएं।

मृतक युवक चार भाइयों में सबसे छोटा था। सोनू पाल अपने घर पर ही रहकर बकरी चराया करता था। पुलिस के अनुसार मृतक युवक सोन मंगलवार के दिन पड़ोस की रहने वाली महिला निर्मला देवी पत्नी अमरपाल को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक युवक के खिलाफ गंभीर विभिन्न धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया था। मृतक युवक सोनू के बड़े भाई जयचंद पाल ने बताया की कल हम लोग खाना खाकर सो गयें थें। बाहर किसी बात को लेकर शोरगुल हुआ, जिससे हमारी निंद टूंटी तो सोनू घर पर नहीं था। आगे सोनू के भाई ने बताया हम लोगों ने ढूंढना शुरू किया लेकिन शौच करने गयें कुछ लोगों की खबर जब मिली तो हमने वहां जाकर देखा मेरे छोटे भाई सोनू की लाश पड़ी हुई है।

युवक का पड़ोस की महिला के साथ मारपीट करने के दूसरे दिन बाद लाश मिलना जांच का विषय बन गया है। मृतक सोनू के दो भाई जयहिंद पाल व विजय पाल रोजी रोटी सिलसिले मुंबई शहर रहते है। फिल्हाल पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक का एक महिला से मारपीट करना और दूसरे दिन लाश मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग अलग अलग तरह की बातें कर रहें हैं। ये बदले की भावना में हत्या है,, या केस दर्ज होने के बाद डिप्रेशन में आत्महत्या है,, ये बात पुलिस खुलासे के बाद ही पता चल सकेगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज