लंदन. पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ और सैन्य प्रमुख असीम मुनीर कथित तौर पर गाजा के इंटरनेशनल स्टेबिलाइजेशन फोर्स में शामिल होने पर राजी हो गए हैं। गाजा में पाकिस्तानी फौज को भेजने के पीछे मुनीर की अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को खुश करने की कोशिश है लेकिन इस पर वह ना सिर्फ घर बल्कि दुनियाभर में घिर गए हैं। इजरायल को सार्वजनिक मंचों से कोसने वाले पाकिस्तानी नेतृत्व को इस मुद्दे पर जवाब देते नहीं बन रहा है। पाकिस्तानी सेना के पूर्व अफसर आदिल राजा ने धमाकेदार खुलासा करते हुए कहा है कि पाक आर्मी ने इजरायली सेना के मातहत काम करने पर रजामंदी जताई है।

ब्रिटेन में रहने वाले पाकिस्तानी सेना के पूर्व मेजर आदिल राजा ने दावा किया है कि इजरायली फोर्स के निर्देश पर पाकिस्तानी फौजी गाजा में काम करेंगे। यह पाकिस्तान के लिए अपने मान सम्मान को गिरवी रख देने जैसा है। असीम मुनीर और शहबाज शरीफ को बताना चाहिए कि वो क्यों कुछ डॉलर के लिए अमेरिका और इजरायल के तलवे चाट रहे हैं।


आदिल राजा ने अपने एक वीडियो में कहा, ‘पाकिस्तान से चार हजार फौजी ISF का हिस्सा बनकर गाजा जाएंगे। ये वही पाकिस्तानी आर्मी है, जो यरुशलम तो जीतने और मस्जिद अल अक्सा को आजाद कराने की की बात कहती रही है लेकिन अब वह इजरायल के सामने पूरी तरह से झुक रही है। पाकिस्तान से 4,000 फौजी जाएंगे।
Author: fastblitz24



