Fastblitz 24

बीआर इलेवन बनी विजेता, अमन चैंपियंस उपविजेता

 जौनपुरबक्शा क्षेत्र में श्री महाकाली प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश रहे, जिसकी अध्यक्षता सुजियामऊ निवासी युवा भाजपा नेता आशुतोष उपाध्याय ने किया। फाइनल मैच बीआर इलेवन धौकलगंज बनाम अमन चैंपियंस भैरोपुर के बीच खेला गया, जिसमें बेस्ट ऑफ थ्री के मैच में बीआर इलेवन धौकलगंज विजेता बनी। वहीं, उपविजेता अमन चैंपियंस भैरोपुर रही। विजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच विशाल यादव व मैन ऑफ द सीरीज दीपू चुने गए। अंत में आयोजक सुधीर उपाध्याय ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्यामजी महाराज, माला शुक्ला, सुनील उपाध्याय, धर्मेंद्र सोनी, शुभम सिंह, देवदत्त उपाध्याय, अम्बुज पाठक, अभिषेक उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, अमन सिंह, दरोगा यादव, छोटू सिंह, विवेक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज