वाराणसी: वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) श्री वैभव कृष्ण ने आज चंदौली में कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण को लेकर एक विस्तृत समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण, अपराधियों पर नकेल कसने और आगामी पुलिस प्रशिक्षण की तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंदौली सहित समस्त अधिकारी, थाना प्रभारी और संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।

आज शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, श्री वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे और अपर पुलिस अधीक्षक सदर के साथ आगामी JTC (ज्वाइनिंग ट्रेनिंग सेंटर) प्रशिक्षण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए थाना नौगढ़, थाना इलिया और थाना कन्दवा प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्थाओं और मूलभूत सुविधाओं का बारीकी से मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान DIG महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों के लिए उचित आवास, स्वच्छता, पेयजल और चिकित्सा संबंधी सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने परिसर की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था और प्रशिक्षण से संबंधित अन्य संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की।
पूरा पढ़िए… ????



इसके पश्चात, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण ने पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी और संबंधित शाखा प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी की। उन्होंने सर्वप्रथम राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्त किया। DIG ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए और प्राप्त होने वाली शिकायतों पर की गई कार्यवाही की प्रतिदिन समीक्षा की जाए।

आईजीआरएस (Integrated Grievance Redressal System) और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित करने हेतु सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि चोरी और नकबजनी संबंधी घटनाओं में क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल का निरीक्षण करें। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने और वाहन चोरी वाले स्थानों को चिन्हित कर आस-पास सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर भी जोर दिया गया।
Author: fastblitz24



