Fastblitz 24

जन्माष्टमी डांस वीडियो: 2 उपनिरीक्षक और 6 सिपाही निलंबित, 9 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

जौनपुर: बदलापुर पुलिस थाने में जन्माष्टमी के मौके पर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने पहले ही थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया था, और अब जांच के बाद मंगलवार को दो उपनिरीक्षकों और छह सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया है। इस घटना में अब तक कुल नौ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

वायरल हुए वीडियो में पुलिसकर्मी जन्माष्टमी उत्सव के दौरान डांस करते और आपत्तिजनक गतिविधियों में लिप्त पाए गए थे। इस वीडियो ने पुलिस की छवि पर सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जांच के आदेश दिए।

पूरा पढ़िये 👇

एसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को वायरल हुए इस वीडियो की जांच एसपी सिटी कर रहे हैं। शुरुआती जांच में आठ पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं, जिनमें दो उपनिरीक्षक और छह सिपाही शामिल हैं, और इन सभी को निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने यह भी साफ किया है कि जांच अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि जो भी अन्य पुलिसकर्मी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना पुलिसकर्मियों के लिए एक कड़ा संदेश है कि अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love