Fastblitz 24

राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर पुलिसकर्मियों ने दिया देशभक्ति व एकता का संदेश

 

जौनपुर। जिले में राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर पुलिसकर्मियों ने वंदे मातरम का नारा लगाते हुए अपने कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक आयोजित किया। राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम के 150 गौरवशाली वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालय और थानों पर वंदे मातरम के पूर्ण संस्करण का सामूहिक गायन कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया।

7 नवंबर 2025 को राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम का 150 साल पूरा हो गया है। जनपद में कार्यक्रम के दौरान पुलिस कर्मियों ने अनुशासित रूप से राष्ट्रीयगीत का सामूहिक गायन कर राष्ट्र के प्रति अपनी अटूट निष्ठा, देशभक्ति व एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम के ऐतिहासिक महत्व और उसकी प्रेरणादायी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए यह संकल्प लिया कि देश की अखंडता और गौरव की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love