जौनपुर। जिले के मछलीशहर विधानसभा की समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ रागीनी सोनकर सरकारी सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र की हालत देख भडकी गई। महिला विधायक रागिनी सोनकर कों स्वास्थय केंद्र में महिला की डिलीवरी कराने में लापरवाही की शिकायत मिली थी, जिसके बाद विधायक रागीनी सोनकर सरकारी सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गई और उन्होंने फटकार लगाई। विधायक रागीनी सोनकर के निरीक्षण के बाद महिला की सुनवाई होने पर महिला ने विधायक का अभार भी जताया है।

Author: fastblitz24



