Fastblitz 24

बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमले के मामले में सात गिरफ्तार, करीब 40 से 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज

 

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के उमरक्षा गांव स्थित गौशाला में बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर हमले के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान समेत नौ नामजद और करीब 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि गांव में बने गौशाला पर गौकशी की शिकायत पर पहुँचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले के डर से बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौशाला में बने एक कमरे में खुद को अंदर से बन्द कर लिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने सरपत एवं पुआल टिन सेट पर फेंक आग लगाकर दी परन्तु ग्रामीणों ने ईंट पत्थर मार उन्हें घायल कर दिया। सूचना पर पहुँचे कुछ अन्य कार्यकर्ताओ को भी ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में पिटाई कर दी थी।

ग्रामीणों ने 112 नम्बर एक वाहन व चार बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुँचे थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने मौके पर पहुँच सभी को सुरक्षित बाहर निकाल थाने ले आये। थोड़ी ही देर में दल के दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुँच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए थें। फिल्हाल पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर हमला करने के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान समेत नौ नामजद और करीब 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज