Fastblitz 24

नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में बिहार का युवक गिरफ्तार

 

जौनपुर। सुजानगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार गुरूवार 18 दिसंबर को एक व्यक्ति ने थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए अपनी 14 वर्षीय नाबालिग भतीजी को अज्ञात युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुठ गई थी। खोजबीन के दौरान शनिवार के दिन पुलिस ने बिहार राज्य के जिला औरंगाबाद के थाना फेसर निवासी युवक को बेलवार जाने वाले तिराहे के पास सुजानगंज बाजार से गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा की बढौतरी भी कर दी है। मालूम हो कि बीते कुछ दिनों पहले बिहार के इस युवक ने नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपने साथ कहीं लेकर चला गया था। हालांकि युवक नाबालिग को कहां भगाकर ले गया था। इस बात की जानकारी नहीं मिली है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love