Fastblitz 24

ईरानी मिसाइल अभ्यास से खौफ में इजरायल पहुंचा अमेरिका की शरण में

 

तेल अवीव. ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के हालिया मिसाइल अभ्यास ने इजरायल की चिंता बढ़ा दी है। इजरायली अधिकारियों ने इस अभ्यास को लेकर अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन को चेताया है। इजरायली अफसरों को अंदेशा है कि ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स का मिसाइल अभ्यास उनके देश पर किसी बड़े हमले की तैयारी हो सकती है। ऐसे में उसके अफसरों ने अमेरिका को इसके बारे में बताया है। इजरायली और अमेरिकी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

इजरायली सूत्रों का कहना है कि अभी तक केवल ईरान में सेना की अभ्यास के सबूत मिले हैं लेकिन 7 अक्टूबर 2023 के हमास के अचानक हमले के बाद इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) जोखिम लेने की स्थिति में नहीं है। एक सूत्र ने बताया कि इजरायली खुफिया एजेंसी ने कुछ हफ्ते पहले भी ईरान की मिसाइल गतिविधियों पर चिंता जताई थी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love