Fastblitz 24

मंच के डर को मात देकर निखरेगा व्यक्तित्व: चेतना ने सिखाए पब्लिक स्पीकिंग के गुर

  • ​”जेसीआई जौनपुर चेतना द्वारा ईपीएस प्रशिक्षण आयोजित, विनायक गुप्ता ने दिए प्रभावी वक्तृत्व कला के टिप्स”

 

जौनपुर। व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से जेसीआई जौनपुर चेतना के तत्वावधान में ‘EPS – Effective Public Speaking’ प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मंच के डर से मुक्ति पाने और प्रभावशाली तरीके से अपनी बात रखने के गुर सिखाए गए। संस्था अध्यक्ष जेएफएम सरला महेश्वरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सदस्यों के व्यक्तित्व में निखार लाना और उनके भीतर छिपे आत्मविश्वास को सशक्त बनाना है।


मुख्य प्रशिक्षक जेएफडी विनायक गुप्ता (जोन ट्रेनर व मंडल उपाध्यक्ष रीजन बी) ने पब्लिक स्पीकिंग की बारीकियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बॉडी लैंग्वेज, मंच भय (Stage Fear) को दूर करने और प्रभावी प्रस्तुति के व्यावहारिक उदाहरण साझा किए।

 

कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव वंशिका सिंह ने किया। शुरुआत जेसी गायत्री जायसवाल द्वारा प्रस्तुत आस्था पाठ से हुई, जिससे पूरा वातावरण सकारात्मकता से भर गया। ​कार्यक्रम की डायरेक्टर व कोषाध्यक्ष जेसी ज्ञानेश्वरी गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जेसी रीता कश्यप, जेएफएम अभिलाष श्रीवास्तव, आईपीपी ज्योति श्रीवास्तव सहित मीनू बरनवाल, अनीता गुप्ता, रोशनी केसरवानी और चंदा बरनवाल जैसे अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

​भविष्य की योजनाएं:

​प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित जनरल बॉडी मीटिंग में संस्था के आगामी प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत चर्चा की गई। सदस्यों ने भविष्य में सामाजिक और व्यक्तिगत विकास के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने पर अपनी सहमति जताई। समापन पर अध्यक्ष सरला महेश्वरी ने प्रशिक्षक विनायक गुप्ता और सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी ऐसे कौशल विकास कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज