जौनपुर। थाना मीरगंज क्षेत्र के किशुनदासपुर में एक सप्ताह पहले चोरी हुई बाइक लेकर जा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। किशुनदासपुर निवासी अनिल गौड ने बताया कि वह अपने घर के पास बैठे थें तभी एक सप्ताह पहले चोरी हुई उनकी बाइक को एक युवक लेकर जाता दिखा, जिसे उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से दौड़ाकर पकड लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व्यक्ति को पकड कर थाने ले गई। पुलिस ने चोरी की बाइक को कब्जे में लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Author: fastblitz24



