जौनपुर। जिले के पवारा थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में पाही पर सो रहे अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। गांव के ही विनोद कुमार उपाध्याय उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र जयप्रकाश उपाध्याय मंगलवार की शाम खाना खाकर पाही पर सोने गए हुए थे। बुधवार सुबह जब देर तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार के लोग उन्हें देखने वहां गए तो उन्होंने ने देखा कि वह पाही से कुछ दूर मृत्यु अवस्था में पड़े हुए थें। जैसे ही यह खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया रोते बिलखते परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। धीरे.धीरे मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्रित हो गई।

मौके पर जुटी हुई भीड जितना मुंह उतनी बातें कहीं जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौत का सही कारण जानने के लिए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Author: fastblitz24



