जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के बारी गांव नेवादा गांव में दहेज में मोटरसाइकिल और नगदी रुपए को लेकर ससुराल वालों पर मार डालने का आरोप हैं। उक्त गांव निवासी राहुल कुमार मिश्रा की 32 वर्षीय पत्नी प्रीति मिश्रा की मंगलवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मायके मानिक पत्ती कोतवाली नगर जनपद भदोही से जब लोग आए तो उन्होंने आरोप लगाया कि प्रीति मिश्रा को ससुराल के लोग हमेशा अपाचे मोटरसाइकिल वह नगदी रुपए को लेकर प्रताड़ित किया करते थे। इस बात को लेकर प्रीति मिश्रा हमेशा अपने मायके वालों को बताया करती थी। मायके वालों ने थाने पर लिखित तहरीर दिया कि पति राहुल मिश्रा, देवर अतुल मिश्रा, सास सुधा देवी, नंद नेहा डोकरी, नंद छाया और दादेरे ससुर ने गला दबाकर हत्या कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर जहां पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही तीन लोगों को हीरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों के अनुसार प्रीति की शादी चार साल पहले हुई थी। मृतका की एक ढाई साल की पुत्री है। मृतक का पिता रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं जो बेटी की मौत की खबर पाकर मुंबई से ट्रेन पकड़ कर जौनपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

Author: fastblitz24



