जौनपुर। जिले के सरपतहाँ थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने गोतस्कर के गैग लीड़र मिथिल पृत्र बजरंगी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय करने का दावा किया है। थाना सरपतहाँ उप निरीक्षक मोहम्मद जियाउद्दीन खाँन व पुलिस की टीम ने गोतस्करी के मामले में क्षेत्र के ही रुधौली निवासी पशु गोतस्कर के गैग लीड़र अपराधी मिथिल पुत्र बंजरगी को शान्ति व्यवस्था भंग होने के मामले में गिरफ्तार कर चालान न्यायलय रवाना कर दिया।

Author: fastblitz24



