जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के जमालापुर में बाइक की टक्कर से घायल वृद्ध जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। बुधवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव निवासी धर्मराज पटेल पुत्र सुख्खू मंगलवार की शाम करीब 6 बजे शौच करने सड़क पर गए थे लौटते वक्त हाईवे पार करने लगे तभी जमालापुर से रामपुर की तरफ जा रही है मोटरसाइकिल से जोरदार धक्का लग गया जिससे धर्मराज वहीं पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। पुलिस उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भेजा जहां से गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में बाइक चालक शेराज अली पुत्र शेखचिल्ली निवासी सिरौली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Author: fastblitz24



