Fastblitz 24

अमेरिका का फाइटर जेट क्रैश, डेथ वैली के पास जमीन पर

 

वॉशिंगटन. अमेरिका के लड़ाकू विमान एफ-16 की साख को गहरा धक्का लगा है। बुधवार को अमेरिकी एयरफोर्स का F-16 फाइटर जेट कैलिफोर्निया के ट्रोना एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया। घटना बुधवार 3 दिसम्बर को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 10.45 बजे डेथ वैली के दक्षिण में एक दूर के रेगिस्तानी इलाके में हुई। जमीन से टकराने के बाद फाइटर जेट फट गया और आगे के गोले में तब्दील हो गया। ऑनलाइन पोस्ट किए गए फुटेज में जमीन के ऊपर काले धुएं का गुबार फैला दिखाई दिया। अमेरिका वायु सेना ने एक बयान में लड़ाकू विमान के क्रैश होने की पुष्टि की है। विमान क्रैश होने से पहले पायलट खुद को सुरक्षित निकालने में सफल रहा।

बयान में कहा गया कि 3 दिसम्बर 2025 को लगभग 10.45 बजे कैलिफोर्नियां के कंट्रोल्ड एयरस्पेस पर एक ट्रेनिंग मिशन के दौरान थंडरबर्ड पायलट F-16C फाइटिंग फाल्कन एयरक्राफ्ट से सुरक्षित रूप से इजेक्ट हो गया। ऑनलाइन फुटेज में पायलट के पैराशूट से सुरक्षित निकलते और एयरक्राफ्ट जमीन पर गिरता दिखाई दिया। पायलट को हल्की चोटें आईं और उसे इलाजे के लिए रिजक्रेस्ट के एक अस्पताल में ले जाया गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज