जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के बरगुदर पुल के नीचे सई नदी के पास रेत पर शुक्रवार की सुबह एक नवजात मासूम बच्ची की लाश पाई गई है। मासूम की लाश अधजली देखी गई है। लाश मिलने की जानकारी मिलने पर फारेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी घटना को कारित करने के बाद मासूम बच्ची को पुल के ऊपर से फेक दिया गया है। इस मामले में थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि उक्त बालिका ऊलेन कपड़ा पहनी थी। मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि बच्ची के पैर में सफेद, लाल व नीला रंग का पायजामा उसके ऊपर काला रंग की ऊनी पायजामा पहनाया गया था। जबकि ऊपर काटन की टीशर्ट, उसके ऊपर टोपी सहित ऊलेन रंग बिरंगी स्वेटर पहनाया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंचे मोबाइल फारेंसिक टीम ने भी जांच किया। चर्चाओं की माने तो बच्ची का शव दाह दिया गया था। वही कुछ लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि मृत बच्ची को नए बरगुदर पुल से पानी में फेकने का प्रयास किया गया,, लेकिन कोहरे के कारण बच्ची की लाश रेत पर ही रह गई। ये घटना हत्या है या कुछ और इसका खुलासा सही जांच से ही पता चल पाएगा।

Author: fastblitz24



