Fastblitz 24

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने जरुरतमंदों को बांटा रजाई

 

जौनपुर. लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा सायमा ख़ान की स्मृति में जरूरतमंद और बेसहारा लोगो को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाते हुए रजाई वितरित किया गया। भंडारी रेलवे स्टेशन के निकट शकील अहमद के कैम्प कार्यालय पर आयोजित रजाई वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ वी एस उपाध्याय विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष नपाप दिनेश टंडन व पूर्व विधायक/ पूर्व जिलाध्यक्ष सपा लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, जीएटी एरिया लीडर डा क्षितिज शर्मा एवं लायन्स सदस्यों ने अपने हाथो से लगभग 145 ज़रूरतमंद लोगों को रजाई प्रदान किया गया। इस अवसर पर डा वीएस उपाध्याय ने कहा कि सायमा खान की स्मृति में बढ़ती ठंड से लोगों को राहत पहुंचाते हुए रजाई प्रदान कर जरुरतमंदों के चेहरों पर खुशियां लाने का एक बेहतर प्रयास है। समाज सेवा करने से जो आत्म संतोष व सुकुन मिलता है वह किसी अन्य कार्य से नहीं मिलता। उन्होंने स्वस्थ रहने व स्वच्छता के प्रति भी लोगों को जागरूक किया।

पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सेवा भाव ही सबसे बड़ा धर्म है और कड़ाके की ठंड में जरुरतमंदों को रजाई उपलब्ध कराना महत्वपूर्ण सेवा कार्य है। संस्थाध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता ने लोगों का स्वागत करते हुए बताया कि विभिन्न क्षेत्रों से ग़रीब, बेसहारा व ज़रूरतमंद लोगो को चिन्हित कर उन्हें रजाई प्रदान की जा रही है।

इधर रजाई मिलने के बाद लाभार्थी काफी खुश दिखे उन्होंने कहा इससे इन्हे काफी राहत महसूस हो रही हैं। रजाई पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। संयोजक शकील अहमद ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सै मो मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर सचिव योगेश साहू, कोषाध्यक्ष रंजीत सिंह, चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी, पूर्व महासचिव सपा श्याम बहादुर पाल, वरिष्ठ पत्रकार राम सिंगार गदेला, पूर्व अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, सोमेश्वर केसरवानी, डा मदन मोहन वर्मा, मदन गोपाल गुप्ता, नीलू सेठ, नरेश सेठ, सौमित डे, रवि श्रीवास्तव, रितेश साहू, शकील मंसूरी, परमजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love