Fastblitz 24

बैंक संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,, जांच में जुटी पुलिस

 

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली चौराहे पर मौजूद जनसेवा केंद्र व फिनो बैंक के संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लतपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। इस मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बैंक संचालक फूलचंद उर्फ सेवाराम पासवान की बैंक में लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि इस मामले में पहले गोली लगने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस की शुरुआती पुष्टि के अनुसार सिर में गंभीर चोट होने से मौत होने की बात बताई गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ और सीओ शाहगंज अजीत प्रताप सिंह, खुटहन थाना अध्यक्ष पहुंच गएं और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। और मौके पर फॉरेंसिक पहुंचकर घटनास्थल की जांच और साक्ष्य एकत्र करने में जुट गई । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बैंक संचालक के मौत की खबर जैसे ही घर वालों को मिली तो मातम छा गया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love