Fastblitz 24

बिजली राहत कैंप में कुछ लोगों के साथ आएं प्रधान ने बिजली विभाग की टीम को दी गांलिया, तोड़फोड़ की भी कोशिश

 

जौनपुर। जिले के थाना सरपतहां क्षेत्र में बिजली विभाग के राहत बिल कैंप में ग्राम प्रधान ने पहुंच कर बिजली विभाग के जेई के साथ गाली गलौज की है। आरोप ये भी है कि प्रधान जेई के साथ हाथापाई पर भी उतर आएं थें। बिजली विभाग की टीम के मुताबिक बीते शुक्रवार के दिन जेई और बिजली विभाग की टीम ग्रामसभा गैरवाह में राहत कैंप लगा बकायेदार उपभोक्ताओं का पंजीकरण और बिल निपटने का वो काम कर रहें थें। इसमें करीब दस उपभोक्ताओं का पंजीकरण हो चुका था, जबकि पचास से अधिक लोग लाइन में खड़े थे। उस के कुछ देर बाद ही ग्राम प्रधान कुछ लोगों के साथ कैंप पर पहुंचे और बिना लिखित शिकायत किए हंगामा खड़ा कर दिया। ग्राम प्रधान विजय सिंह ने जेई को मां बहन की भद्दी गालियां देते हुए हाथापाई पर अमादा हो गएं। आरोप लगाया गया है कि प्रधान के साथ आए हुए लोगों ने गाली.गलौज करते हुए बिजली की टीम को जान से मारने की धमकी देने लगें। कैंप में रखे सरकारी उपकरणों को क्षति पहुँचाने का भी प्रयास किया गया। मौके पर मौजूद भीड़ को भी उकसाने का आरोप लगा है। घटना के बाद डर से बिजली विभाग की टीम कैंप बंद कर वहां से चली गई। इस घटना का विडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीआईजी वाराणसी ने जांव के लिए निर्देशित किया। पुलिस के अनुसार तहरीर प्राप्त हो गई है। वीडियो और अन्य लोगों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love