रियाद. यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE) और सऊदी अरब में अगले पांच साल में हर साल करीब 3 लाख नौकरियां पैदा होंगी। एक रिसर्च में दोनों देशों के बढ़ते जॉब मार्केट से 2030 तक 15 लाख से ज्यादा अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग पैदा होने की उम्मीद जताई गई है। ग्लोबल वर्कफोर्स स्टडी के अनुसार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की तेज ग्रोथ के बावजूद यूएई और सऊदी अरब में काम के बड़े अवसर आने वाले वर्षों में पैदा होंगे।

ग्लोबल वर्कफोर्स स्टडी की रिसर्च से पता चलता है कि AI बिजनेस के काम करने के तरीके को बदल रहा है लेकिन यह खाड़ी देशों में इंसानी कर्मचारियों की कुल जरूरत को कम नहीं कर रहा है। इसके बजाय मजबूत आर्थिक विकास, बड़े डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, बढ़ते पब्लिक और प्राइवेट सर्विस सेक्टर दोनों देशों में लेबर की मांग को बढ़ा रहे हैं।


Author: fastblitz24



