Fastblitz 24

महिला शिक्षक पर ट्रैक्टर चढाकर कुचलने का प्रयास

 

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार क्षेत्र के माधव कॉलोनी में एक महिला शिक्षक को कुचले का प्रयास करने का मामला सामने आया है। आरोप लग रहा है कि ईओ नगर पालिका परिषद के ट्रैक्टर से कुचलवाने की कोशिश की गई है। इस मामले में आरोप ये भी है कि नगर पालिका के ईओ हाइकोर्ट के स्थगनादेश के बावजूद भी सड़क का निर्माण करवा रहें थें। शुक्रवार की बीती रात करीब 7 से 8 के बीच सन्नाटे में ट्रैक्टर वहां आया और अपना काम करना शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर जब महिला शिक्षक ने विरोध किया तो ट्रैक्टर चालक ने अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर को तेजी से आगे बढा दिया। चालक की इस हरकत पर गुस्साए उनके पति ने भी हमला कर रोकने की कोशिश की। हालांकि,, इससे पहले उस चालक को रोकने की कोशिश की गई थी। मानो उस समय ट्रैक्टर को आगे बढता देखकर महिला शिक्षक तुरंत किनारे हो गई। इस घटना की विडियों चहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है। फिल्हाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love