जौनपुर। जिले के बदलापुर तहसील के नेवादा गांव के रहने वाले मूल निवासी सीबी यादव को अमेरिकी सरकार ने राजनैतिक मुकदमों से बरी कर दिया है। केस को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने क्षमादान दे दिया है। सीबी यादव ट्रम्प की पार्टी से जुड़े हुए अमेरिका के फर्स्ट कमीशन के सदस्य और प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं।

….सीबी यादव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और एक प्रतिष्ठित अमेरिकी कंपनी में नौकरी के लिए चयनित हुए। सीबी यादव ने शुरू में मेहनत की और उन्होंने अपने व्यवसाय को तेजी से बढ़ाया और डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी को समय.समय पर राजनीतिक सहयोग देते रहें हैं।


…सीबी यादव ट्रंप के करीबी सहयोगियों में से एक माने जाते हैं, और उनके इस राजनीतिक संबंधों का लाभ उन्हें मुकदमे से बरी होने में मिला। बता दें कि नियमों के अनुसार राष्ट्रपति के पास फाइल भेजी गई। अमेरिकी कोर्ट ने विस्तृत जांच के बाद ज्यूरी द्वारा यह मामला मनगढ़ंत और आधारहीन पाया। इस जांच के बाद फाइल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास भेजी गई। 12 नवंबर 2025 को उन्होंने इस केस को अस्थायी रूप से समाप्त कर दिया। इसके बाद 3 दिसंबर 2025 को विशेष अदालत ने इस मामले को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
Author: fastblitz24


