जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस की टीम ने चोरी के दर्ज मुकदमों वाले चार चोरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से एक बड़ा जनरेटर और चार फरमा समेत नगद रूपये बरामद कियें गए हैं। पुलिस ने इस मामले में मुखबिर की जानकारी पर कुत्तूपुर थाना सरायख्वाजा के रहने वाले क्रान्ति बीर गौतम और प्रद्दुमन कुमार गौतम, आर्यन सोनकर, आशीष सोनक को सैदपुर गडऊर पुलिया के पास से हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

Author: fastblitz24


