जौनपुर – थाना सरायख्वाजा व स्वाट पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर संबंध धाराओं से संबंधित आरोपियों को गिरफ्तार किया गिरफ्तार किया गया आरोपियों की पहचान कुमैल अब्बास उर्फ अली पुत्र जीशान, निवासी कुहिया, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर, शक्तिमान उर्फ शक्ति बनवासी पुत्र मनिराम, निवासी कुहिया, थाना सरायख्वाजा, जनपद जौनपुर, मो. सादिक पुत्र वशीम अहमद, निवासी गुरैनी, थाना खेतासराय, जनपद जौनपुर को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

Author: fastblitz24



