Fastblitz 24

जमीन विवाद : शांति भंग की आशंका में चार गिरफ्तार, 

पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर था विवाद

 

जौनपुर: जफराबाद थाना पुलिस ने पैतृक जमीन के बँटवारे और दुकान में ताला बंद करने के विवाद में शांति भंग की आशंका के चलते दो पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान किया है।

पहले पक्ष के असलम पुत्र अब्दुल रसीद और आफताब अहमद पुत्र अब्दुल रसीद तथा दूसरे पक्ष के मो. सईद पुत्र अब्दुल वहाब और जहीर अहमद पुत्र अब्दुल वहाब थाने पर पुलिस के सामने ही आपस में कहासुनी करते हुए फौजदारी पर उतारू हो गए थे, जिससे शांति भंग की आशंका उत्पन्न हो गई थी।शांति भंग की आशंका को देखते हुए पुलिस ने चारों अभियुक्तों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर उनका चालान धारा 170/126/135 बीएनएसएस में  न्यायालय भेजा है।

 

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love