जौनपुर : रामपुर थाना पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल कुशल नेतृत्व में आज दिनांक-03.02.2025 को थाना रामपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर न्यायालय द्वारा जारी वारन्ट के क्रम मे वारन्टी खेतहा मुसहर पुत्र बांके मुसहर उर्फ बंशी मुसहर निवासी कंचनपुर थाना ऊंज जनपद भदोही को नियमानुसार उसके घर दबिश देकर गिरफ्तार करते हुए सम्बन्धिंत न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार वारन्टी की पहचान खतहा मुसहर पुत्र बांके मुसहर उर्फ बंशी मुसहर निवासी कंचनपुर थाना ऊंज जनपद भदोही।


Author: fastblitz24



