Fastblitz 24

गैंगस्टर के दो आरोपियों के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

बरसठीकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गैंगस्टर के दो आरोपियों के घर मुनादी करवाते हुए कुर्की की नोटिस चस्पा की।

एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि बघनरी गांव निवासी कटहरी बनवासी व मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के सरांवा गांव निवासी चंदू वनबासी पर वर्ष 2010 में गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज है।

दोनों लोग कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए, जिस पर कोर्ट ने धारा 82 की नोटिस जारी किया है।

एसआई जितेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर दोनों आरोपियों के घर डुगडुगी पिटवा कर मुनादी कराते हुए कुर्की की नोटिस चस्पा की।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love